अपराध

ब्रेकिंग न्यूज : घुघली के खानपुर में एसडीएम सदर ने मारा छापा, 1 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर ट्राली अवैध मिट्टी खनन करते पकड़े गए, 1 आरोपी गिरफ्तार, मचा हड़कंप


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में रविवार को देर शाम एसडीएम सदर ने छापेमारी की है। जिसमें अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त 5 ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी को घुघली थाने लाकर सीज कर दिया है। वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम सदर को लगातार घुघली क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अवैध मिट्टी खनन और रेत खनन करने वाले दबंगों में हड़कंप मचा हुआ है। 

अवैध मिट्टी खनन के साथ साथ 50 हरे पेड़ काटने की भी आशंका

देर शाम खानपुर गांव में छापेमारी में ये बात भी सामने आई है की अवैध मिट्टी खनन में शामिल अभियुक्तों ने 50 हरे पेड़ों की भी अवैध तरीके से कटाई की है। एसडीएम सदर ने इसके जांच कराने का निर्देश दिया है। इस मामले में एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने बताया की घुघली क्षेत्र में बीते कई दिनों से अवैध मिट्टी खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी। आज खानपुर गांव में रेड डाला गया जिसमें अवैध मिट्टी खनन करते एक जेसीबी और 5 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई है। जिसे घुघली थाने में लाकर सीज कर दिया गया है। वहीं इसमें संलिप्त एक धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया की जहां अवैध मिट्टी खनन चल रही है वहां से करीब 50 हरे पेड़ को भी काटा गया है। जिसकी जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश